एक खुशी है जो सबके मान मे है
तैरती है आवाज़ की तरह, धड़कती है दिल मे साँस की तरह,
मचल ही जाती हूँ हिरनी की तरह जब पाती हूँ आगोश मे अपने,
एक सूने मन की आस है खुशी जो सबके मान मे है!!
सुहाने मौसम की तरह रंगीन है खुशी
महसूस करने की आहट है खुशी
मद्धम सी चाँदनी है खुशी, मीठी यादों की रात है खुशी,
ज़िंदगी जीने का साथ है खुशी जो सबके मान मे है!!
सुघलती हुई तपन मे, महेकत्ि हुई शाम है खुशी
मेरे चेहरे की मुस्कुराहट है खुशी
फूलों से भी कोमल है खुशी, नींद उड़ाने का नाम है
एक खुशी जो सबके मन मे है
होठों का छलकता जाम है खुशी, बिन बदल बरसात है खुशी
पायल सा खनकता राग है खुशी
जानों तो तेरा मेरा नाम है खुशी
चाहो तो एक अल्प विराम है
खुशी पर कहीं एक प्रश्न चिन्ह है खुशी!!
झुल्फोन की खुली चाँदनी है खुशी या
तुम्हारी नज़रों से मेरी रातें धुली!!
तैरती है आवाज़ की तरह, धड़कती है दिल मे साँस की तरह,
मचल ही जाती हूँ हिरनी की तरह जब पाती हूँ आगोश मे अपने,
एक सूने मन की आस है खुशी जो सबके मान मे है!!
सुहाने मौसम की तरह रंगीन है खुशी
महसूस करने की आहट है खुशी
मद्धम सी चाँदनी है खुशी, मीठी यादों की रात है खुशी,
ज़िंदगी जीने का साथ है खुशी जो सबके मान मे है!!
सुघलती हुई तपन मे, महेकत्ि हुई शाम है खुशी
मेरे चेहरे की मुस्कुराहट है खुशी
फूलों से भी कोमल है खुशी, नींद उड़ाने का नाम है
एक खुशी जो सबके मन मे है
होठों का छलकता जाम है खुशी, बिन बदल बरसात है खुशी
पायल सा खनकता राग है खुशी
जानों तो तेरा मेरा नाम है खुशी
चाहो तो एक अल्प विराम है
खुशी पर कहीं एक प्रश्न चिन्ह है खुशी!!
झुल्फोन की खुली चाँदनी है खुशी या
तुम्हारी नज़रों से मेरी रातें धुली!!

No comments:
Post a Comment